श्रीनगर/देहरादून। अनीता रावत
कीर्तिनगर का गांव रामपुर मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाया है, जबकि 2010 में गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया था। तब से अब तक विभाग मात्र पौन किमी मोटर मार्ग का ही निर्माण कर पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी गांव मोटर मार्ग से करीब डेढ़ किमी दूर है। प्रधान मनमोहन सिंह, भागवत सिंह, जगमोहन सिंह, प्रमोद सिंह, वासूदेव सिंह, अनिल सिंह, प्रेम सिंह आदि ने शासन प्रशासन से मार्ग का निर्माण गांव तक करवाने की मांग की है। सहायक अभियंता का कहना है कि रामपुर गांव तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए शासन को डेढ़ किमी का प्रारंभिक आगणन भेजा है। स्वीकृत होने पर कार्रवाई की जाएगी।