देहरादून। अनीता रावत
टिहरी के लमगांव क्षेत्र में भारी बर्फबारी से ब्लॉक मुख्यालय प्रताप नगर के आसपास के गांवों के लोग बर्फ को पिघला कर अपनी जरूरत इस पानी से पूरी कर रहे हैं। कांडा गांव और अन्य गांवों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। पानी की सप्लाई ना होने से ग्रामीण परेशान हैं और वह बर्फ को पिघलाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। हालात यह है कि इसको लेकर जल संस्थान ने भी पेयजल सप्लाई सुचारू करने में असमर्थता जता दी है। पंपिंग योजना के पाइप लाइन बर्फ से ढक चुकी है, जिससे कि जल संस्थान कर्मियों को भी पंप ठीक करने में दिक्कत आ रही है। 1 सप्ताह से लगातार बर्फबारी और बारिश से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नलों में पानी जम गया है और उन्हें दिक्कत हो रही है अपनी प्यास बुझा रहे हैं।