देहरादून। अनीता रावत
शहीद के परिजनों ने ऋषिकेश में पार्षद पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। गुमानीवाला में शहीद विकास गुरुंग के नाम पर बन रहे शहीद द्वार में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। शहीद के पिता रमेश गुरुंग ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि ₹400000 की लागत से बने द्वार का बोर्ड तक घटिया निर्माण की वजह से गिर गया है। उन्होंने इस मामले में निर्माण कर्ता के खिलाफ जांच कराने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम ने बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। शहीद के पिता ने ज्ञापन में कहा कि विधायक की ओर से शहीद द्वार के लिए ₹400000 की घोषणा की गई थी। लेकिन निर्माण का जिम्मा स्थानीय पार्षद को दिया गया था। आरोप है कि निर्माण में गंभीर अनियमितताएं बरती गई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी से शहीद के नाम की पट्टिका उदघाटन से पहले ही गिर गई है। इससे पता चलता है कि निर्माण कार्य में कितनी अनदेखी की गई है। इस पर एसडीएम प्रेम लाल ने जांच के आदेश दिए कहा कि इस में लापरवाही पर क्या कार्रवाई की जाएगी।