रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन ने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देकर आदिवासियों की संख्या को घटाने का काम किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोटी, माटी व बेटी की रक्षा नहीं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में सुनियोजित तरीके से संताल परगना में घुसपैठियों को बसाने का काम हो रहा है। भाजपा की सरकार बना दो एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम करेंगे। उपरोक्त बातें शनिवार को दुमका, मधुपुर और गिरिडीह के धनवार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। भाजपा की सरकार बनी तो आदिवासियों की कब्जा की गई जमीन को कानून बनाकर वापस दिलाएंगे। बांग्लादेशियों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगें। कांग्रेस के सांसद के घर से साढ़े 300 करोड़ रुपये मिले, आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के पास से भारी मात्रा में कैश मिले, ये पैसा किसका है। आम लोगों के पैसे को सरकार में बैठे लोगों ने लूटने का काम किया है। 2023 तक जिन्होंने राज्य के आदिवादसी, युवा का पैसा खाया है, उनसे वसूली कर झारखंड की तिजोरी में जमा करने का काम करेंगे। झारखंड का भविष्य बर्बाद करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। हमने झारखंड बनाया, हम ही सवारेंगे। घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए कुछ भी काम नहीं किया। हेमंत पिछले रास्ते से कांग्रेस के सहयोग से एसटी, एससी व ओबीसी का आरक्षण काट कर मुसलमानों का आरक्षण चाहते हैं, पर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। मधुपुर की सभा में शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस राम मंदिर को अटका रही थी लेकिन मोदी जी ने 5 साल में मंदिर निर्माण कराया। बाबर ने तोड़ा था राम मंदिर, तब से लेकर आज तक 550 सालों के बाद पहली बार रामजी के मंदिर में दीपावली मनाई गई। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर राज्य में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने गोगो दीदी योजना से ₹2100, झारखंड में कल कारखाने की स्थापना और बेरोजगार युवाओं को नौकरी सहित कई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी का वादा पत्थर की लकीर है।