वाराणसी, आशीष राय
नटीनियादाई व्यापार मंडल के ओर से स्थापित ‘नेकी की दीवार’ का रविवार को पूर्व प्रधान व क्षेत्रीय व्यापारी डा.भूपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू प्रधान उद्घाटन किया। पूर्व प्रधान ने कहा कि जरूरतमंद की मदद ही सबसे बड़ी पूजा है।
सिंधोरा रोड स्थित नटिनियादाई मन्दिर के पास ‘नेकी की दीवार’ बनाई गई है। सर्दी के दिनों में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए स्थानीय व्यापारियों की मदद से इसकी शुरुआत हुई है।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व व्यापारी डा.भूपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू प्रधान ने फीता काटकर इसक शुभारंभ किया। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करने की इस पहल के लिए बबलू प्रधान ने व्यापारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ी पूजा है। ईश्वर भी कहते हैं कि भूखे को खाना खिलान, जरूरतमंद को कपड़ा देना मेरी आराधना है। उन्होंने कहा कि जिस सेवाभाव से स्थानीय व्यापारी लोगों की मदद करते हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापरियों का यह प्रयास है कि जरूरतमंदों को ठंडी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए नेकी की दीवार के संयोजक राधेश्याम गोंड ने लोगों से आह्वान किया कि जिसके पास अतिरिक्त कपड़े हैं वह यहां दे जाएं और जरूरतमंद यहां से कपड़े ले भी जाएं। कार्यक्रम का संचालन शिव गुप्ता और करन यादव ने किया। दोनों ने बताया कि नेकी की दीवार का आयोजन पिछले सप्ताह 11 दिसम्बर को मीरापुर बसही में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में एक माह तक सुचारू रूप से संगठन, क्षेत्रीय व्यापारियों और आम लोगों के सहयोग से नेकी की दीवार का संचालन किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव ने दिया। इस मौके पर दीपू कश्यप, आनन्द जायसवाल, अजीत अस्थाना, संजय वर्मा, ओमवीर सिंह, रणजीत सिंह, आशीष राय, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।