देहरादून। अनीता रावत
आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह ने देवदूत बनकर हैलिकॉप्टर से दैवी आपदा में 25 प्रभावितों को रामनगर के सुंदरखाल से रेस्क्यू कराया। हरबीर सिंह को सरकार ने कुमाऊं में राहत और बचाव कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
ऐसे में सरकार की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से समझते हुए हरबीर सिंह हेलीकॉप्टर लेकर रामनगर के सुंदरखाल पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा में फंसे हुए 25 लोगों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। साथ ही उनके खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था भी की। राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरबीर सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं। हरबीर सिंह के अनुसार बरसात के चलते आई आपदा से हालात काफी खराब है, लेकिन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक पूरी तरह से यह रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगा। इधर, मोहन के पास फंसे यात्रियों को भी प्रशासन ने किसी तरह से निकालकर रामनगर के बाद गंतव्य स्थानों के लिए भेजा। इससे दिन भर फंसे यात्रियों को काफी राहत हुई और उन्होंने प्रशासन का आभार जताया।