हल्द्वानी। अनीता रावत
देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा पहले ही दिन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक सुबह देहरादून से हल्द्वानी हेलीकॉप्टर पहुंचना था, मगर दोपहर में पिथौरागढ़ से हेलीकॉप्टर हल्द्वानी पहुंचा। हालांकि हल्द्वानी से बुकिंग नहीं होने के चलते किसी यात्री को फजीहत नहीं झेलनी पड़ी।
पूर्व में जारी शेड्यूल में बताया गया था कि शनिवार सुबह 9 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर उड़कर 10.50 पर गौलापार अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के बगल में स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ जाएगा। मीडिया कर्मी हवाई सेवा को कवर करने के लिए समय से हेलीपैड पहुंचे। वहां पर मौजूद पवनहंस के अधिकारियों ने बताया कि देहरादून से सुबह कोई हेलीकॉप्टर यहां नहीं उतरना है। उन्होंने जानकारी दी कि उद्घाटन कार्यक्रमों के चलते हेलीकॉप्टर को पिथौरागढ़ में ही हाल्ट करना पड़ा। वहीं से हेलीकॉप्टर दोपहर 12.30 पर उड़ेगा, यहां पर करीब 1.50 पर उतरेगा। हुआ भी यही, लेकिन हेलीकॉप्टर करीब आधा घंटा लेट दोपहर 2.46 मिनट पर हेलीपैड पर उतरा। पिथौरागढ़ से चार यात्रियों को लेकर हेलीकॉप्टर हल्द्वानी के लिए उड़ा। इनमें से दो सवारी हल्द्वानी, एक पंतनगर में उतरी। एक सवारी को लेकर हेलीकॉप्टर देहरादून को रवाना हो गया। जानकारों का कहना है कि नई सेवा होने के चलते लोगों को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। नहीं तो यात्रियों को पहले दिन ही फजीहत झेलनी पड़ती।पवनहंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर शिवम गुप्ता ने बताया कि पहले दिन उद्घाटन के चलते हेलीकॉप्टर देर से पिथौरागढ़ पहुंचा। इसके चलते वहीं हाल्ट करना पड़ा। सोमवार से हेलीकॉप्टर का जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसी के मुताबिक सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर तक की बुकिंग हो चुकी है। हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ने के लिए हेली सेवा शुरू की गई है। पहले दिन पिथौरागढ़ से दो यात्री हल्द्वानी पहुंचे हैं। इस सेवा से जहां लोगों का समय बचेगा, वहीं गंभीर रोगियों को भी मदद मिलेगी।