हल्द्वानी। अनीता रावत
सीमांत जनपद में आज से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। लेकिन इस बार भी हेली सेवा के शुभारंभ पर आम नहीं खास लोग ही उड़ान भरते दिखाई देंगे। दरअसल आम नागरिकों के लिए अभी टिकट बुकिंग की सुविधा ही शुरू नहीं हो सकी है। आधी-अधूरी तैयारी के साथ शासन-प्रशासन हेली सेवा शुरू करने जा रहा है, लेकिन बगैर टिकट आम नागरिक कैसे हेली सेवा का लाभ उठाएंगे, यह समझ से परे है। पिथौरागढ़ -पंतनगर से 4625 और पिथौरागढ़ -देहरादून के लिए 8000 रुपये किराय तय किया गया है।
सीमांत के आसमान में डेढ़ साल बाद फिर से व्यावसायिक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते दिखाई देंगे। मार्च 2020 में विमान संचालन ठप होने के बाद सरकार ने पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून के बीच हेली सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। आज से हेली सेवा का शुभारंभ होगा। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक हेली सेवा संचालन को लेकर बीते रोज ट्रायल भी हुआ। वहीं डीजीसीए की टीम भी गुरुवार को निरीक्षण के लिए नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण टीम नहीं पहुंच सकी। एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि हेली सेवा संचालन को प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नैनीसैनी से पंतनगर-देहरादून के बीच हेली सेवा की जिम्मेदारी पवन हंस को दी गई है। लेकिन अभी टिकट बुकिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय निवासी सुनील उपाध्याय ने बताया उन्हें पंतनगर से पिथौरागढ़ आवाजाही करनी है। कई दिनों से टिकट बुकिंग के लिए वे वेबसाइट में चेक कर रहे हैं। लेकिन वेबसाइट में टिकट की व्यवस्था नहीं दिख रही है। नंदन कुमार, एसडीएम पिथौरागढ़ ने बताया कि हेली सेवा संचालन के लिए प्रशासन तैयार है। ट्रायल के बाद डीजीसीए की टीम ने नैनीसैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। टिकट बुकिंग की व्यवस्था हेली सेवा संचालित कर रही पवन हंस करेगी।