व्हाइट हाउस में ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दे डाली धमकी

अंतरराष्ट्रीय


वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई बहुप्रतीक्षित बैठक तीखी बहस में तब्दील हो गई। बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी और खनिज भंडार समझौते पर चर्चा होनी थी, लेकिन ट्रंप के युद्ध समाप्ति को लेकर समझौते की बात पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। चर्चा है कि इस दौरान व्हाइट हाउस में ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने धमकी भी दे डाली। बाद में समझौत पर हस्ताक्षर किए बिना ही जेलेंस्की लौट गए।
ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि “इतनी नफरत के बीच शांति संभव नहीं है।” उन्होंने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि “आप जानते हैं कि आप हमारी वजह से जीवित हैं।” इस पर जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए ट्रंप के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति नरम रुख पर सवाल खड़े कर दिए और चेतावनी देते हुए कहा कि “पुतिन एक हत्यारा हैं, उनके साथ कोई समझौता न करें।” बातचीत के तीखा रूप लेने के कारण संयुक्त प्रेसवार्ता रद्द कर दी गई और बैठक को बीच में ही समाप्त कर दिया गया। इसके बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से तुरंत निकल गए। बैठक के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं और अमेरिका पर दबाव बना रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं लाभ नहीं चाहता, मुझे शांति चाहिए। जब वह शांति के लिए तैयार हो जाएं, तो वापस आ सकते हैं। राष्ट्रपति के विशेष सहायक मार्गो मार्टिन ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेंस अमेरिका के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *