लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट में एकाएक 27 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर उनका इलाज दिया। प्रथमदृष्टया बच्चों के बीमार होने का कारण दूषित पानी या भोजन की गुणवत्ता को खराब बताया जा रहा है।
बाराकोट मार्ग के छमनियां स्थित राजीव नवोदय विद्यालय में गुरुवार शाम अचानक 24 छात्राएं और तीन छात्रों को सिर दर्द, उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत होने लगीं। आनन-फानन प्रभारी प्राचार्य राम कुमार मिश्र ने इसकी सूचना सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को दी। सीएमओ के निर्देश पर उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट से डॉ. करन, डॉ. रति रंजन नवोदय स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं का इलाज किया। इसके कुछ देर बाद सभी की हालत सामान्य हो गई। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि अचानक बीमार होना दूषित पानी या भोजन की समस्या को दर्शा रहा है। हालांकि कुछ ने भोजन की गुणवत्ता निम्न स्तर होने की वजह से ऐसा होने की आशंका जताई है। प्राचार्य राम कुमार मिश्र के अनुसार बच्चों के ठंडे फल खाने से यह दिक्कत हुई होगी। अब सभी छात्र-छात्राएं ठीक हैं।