इस्लामाबाद।
सीपेक प्राधिकरण यानी चीन-पाक आर्थिक गलियारा के प्रमुख सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पूर्व बाजवा ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सरकार का शुक्रिया भी अदा किया।
बाजवा ने ट्विटर पर लिखा कि अल्ला का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे सीपेक प्राधिकरण जैसी अहम संस्था का नेतृत्व करने का मौका दिया। इस संस्था ने न सिर्फ चीन-पाक आर्थिक गलियारे से जुड़ी सभी परियोजनाओं का खाका खींचा, बल्कि उनकी दिशा भी तय की। बाजवा नवंबर 2019 में सीपेक प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। वह सीपेक मामलों को लेकर इमरान के विशेष सलाहकार भी थे। खालिद मंसूर को उनकी जगह सीपेक प्राधिकरण का नया प्रमुख घोषित किया गया है। मंसूर को विदेश में चीनी कंपनियों और बैंकों के साथ काम करने का लंबा तजुर्बा है।