काबुल।
तालिबान ने कई प्रांतों में एक नया आदेश जारी कर दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई गैर दुर्रानी पश्तून समूहों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। उन्हें कहीं और जाकर रहने का फरमान जारी कर दिया है। ऐसा तब है जब तालिबान हजारा जाति के नौ लोगों की हत्या को लेकर पहले से ही आलोचना का सामना कर रहा है। पेशे से पत्रकार और लेखक नतीक मिलकजादा ने ट्वीट कर कहा, तालिबान ने दाईकुंडी में 300 हजारा परिवारों को घर छोड़ने का आदेश दिए हैं। ऐसा वह कई प्रांतों में कर रहा है। एक सेवानिवृत्त डीएसएस एजेंट ने भी ट्वीट कर कहा है कि महिलाओं पर दमन के बाद अब हजारा जाति के लोगों के दमन की बारी है। तालिबान बिल्कुल बदला नहीं है। तालिबान के फरमान के बाद फिरका इलाके में हजारों पश्तूनों ने कंधार में सड़कों पर उतरकर कई परिवारों को घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, विश्लेषक शबनम शरीफी नसीमिएंटो ने एक ट्वीट में कहा कि संभावित विद्रोह को कमजोर करने के लिए यह एक सुनियोजित सैन्य रणनीति हैं।