देहरादून। अनीता रावत
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पाकिस्तानी जनरल बाजवा को भाई बताने पर दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कहा कि बाजवा के हाथ भारतीयों और उत्तराखंड के वीर जवानों के खून से रंगे हैं, ऐसे व्यक्ति को प्रा (भाई) बताना देवभूमि के किसी व्यक्ति से अपेक्षा नहीं की जा सकती है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात को दोस्ती और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की भेंट को देशद्रोह करार देने पर भाजपा पर तंज कसा था। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी जनरल बाजवा को भाई की भी संज्ञा दी थी। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता बलूनी ने पूर्व सीएम हरीश के इस बयान पर तीखा पलटवार किया है। कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत देवभूमि के रहने वाले हैं जहां प्रत्येक घर से कोई न कोई सेना में है। वे इस तरह की तुष्टिकरण व वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, जो निंदनीय है। एक ऐसे व्यक्ति को जो हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है उसको प्रा (भाई) कहा जा रहा है। बलूनी ने कहा कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। उनके बयान से लगता है कि वे कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के बयानों को न्यायोचित ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के कांग्रेस नेता भी सिद्धू के बयानों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत जी चूंकि देवभूमि के व्यक्ति हैं, उनसे इस तरह के शब्दों की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने पूर्व सीएम के बयान को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण व दुख देने वाला बताया है।