मुल्लांपुर। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स पर नौ रन की रोमांचक जीत के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा, मुंबई के कप्तान हार्दिक पर 18 अप्रैल को मुल्लांपुर स्थित पीसीए के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था। इसलिए हार्दिक पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी सात विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में पंजाब 19.1 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गया।