अंतरिक्ष मनीं दीवाली की खुशियां, सुनीता विलियम्स ने दी शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से दीवाली की शुभकामनाएं भेजीं हैं। दरअसल, अमेरिका के व्हाइट हाउस में त्योहार के मौके पर समारोह का आयोजन हुआ, जिसे अंतरिक्ष यात्री ने संबोधित किया। इस समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हुए। बता दें कि सुनीता विलियम्स बीते पांच महीने से अंतरिक्ष में हैं। भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने एक वीडियो मैसेज में बताया कि पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर से दिवाली का अनुभव खास है। इस वीडियो मैसेज में उन्होंने अपने पिता को याद किया, जिन्होंने उन्हें दिवाली और भारतीय त्योहारों की परंपराओं के बारे में सिखाया। विलियम्स ने कहा, ‘आईएसएस से अभिवादन, ‘मैं व्हाइट हाउस समेत दुनिया भर को दीवाली की शुभकामनाएं देना चाहती हूं।’ उन्होंने व्हाइट हाउस के दीवाली समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए भी आभार व्यक्त किया और ‘धन्यवाद’ कहा। बीते जून माह से नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स आईएसएस में हैं। इन्हें 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में भेजा गया था। बगैर अंतरिक्ष यात्रियों के ही 6 सितंबर को स्टारलाइनर के अंतरिक्ष यान को धरती पर वापस बुला लिया गया। नासा ने विल्मोर और विलियम्स को उस समय लाने में खतरा बताया था। इन दोनों को 2025 के फरवरी माह में पृथ्वी पर वापस लाने की योजना है। इसके लिए नासा ने स्पेस एक्स के साथ क्रू-9 मिशन भेज दिया है। क्रू-9 मिशन जब समाप्त होगा तो वापसी के समय खाली सीट पर विलियम्स और बुच विल्मोर वापस आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *