देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में आगामी दो दिन तक मौसम का मिजाज पांच जिलों में भारी पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान के साथ चेतावनी जारी की है। शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान की संभावना है। कहीं-कहीं हवा की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है। इसे देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने को कहा है।
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार स्थानीय कारणों के चलते राज्य में मौसम में बदलाव आ रहा है।