नई दिल्ली। नीलू सिंह
गुर्जर आंदोलनकारियों ने पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर दूसरे दिन शनिवार को जयपुर-दिल्ली, जोधपुर-भीलवाडा और अजमेर-भीलवाडा राजमार्ग आदि राजस्थान के कई स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया। वहीं गुर्जर समुदाय के लोग के सवाईमाधोपुर रेल खंड पर पटरियों पर बैठे हैं। इस कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे की तीन सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और एक के मार्ग में परिवर्तन किया गया।
सवाईमाधोपुर की मलारना डूंगर रेल पटरी पर अपने समर्थकों के साथ बैठे गुर्जर नेता किरोडी सिंह बैंसला ने बताया कि गुर्जर समुदाय को जब तक पांच प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलेगा, वे पटरियों से नहीं उठेंगे। गुर्जर समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है, इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि वह हमें आरक्षण दें। गुर्जर नेता विजय बैंसला ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर हम पिछले बीस दिन से सरकार की ओर से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि आंदोलन के कारण शनिवार को हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर, उदयपुर-निजामुद्दीन गाड़ियों को रद्द किया गया है। वहीं फिरोजपुर कैंट-मुंबई सेंट्रल को रेवाडी-फुलेरा, चंदेरिया-रतलाम मार्ग की जगह आगरा कैंट-झांसी-बीना जंक्शन मार्ग से होकर निकाला जा रहा है।
गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर अजमेर के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। अजमेर जिले के गुर्जर नेताओं ने गुर्जर समाज की शनिवार को हुई बैठक में एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया। बैठक में तय किया गया कि समाज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का साथ देते हुए आरक्षण आंदोलन में भागीदारी निभाएगा। गुर्जर नेता ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हित में खड़ा होना चाहिए। राजनीति की आड़ में कहीं हमारे नेता के साथ कुछ गलत न हो जाए, इस पर भी हमें सचेत-सतर्क रहना होगा। भडाना ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट स्वयं सरकार में राजनीति के शिकार हुए हैं। उन्हें भी आगे बढ़कर समाज के साथ आना चाहिए। बैठक में कांग्रेसी गुर्जर नेता नौरद गुर्जर ने भी समाज हित में गुर्जरों को एकजुट रहने का आह्वान किया। यहां माकड़वाली गांव में युवाओं ने अजमेर-बीकानेर राजमार्ग अवरुद्ध किया। गुर्जर बाहुल्य नारेली क्षेत्र में दिल्ली-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ तथा राजमार्ग 79 को लेकर पुलिस और प्रशासन चिंतित और सतर्क है।