देहरादून। अनीता रावत
जंगली मशरूम नहीं खाने को लेकर डॉक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार चेतावनी जारी की गई है। लेकिन डॉक्टरों की चेतावनी को नजरअंदाज करने से आए दिन घटनाएं हो जाती है। शनिवार को भी एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में एक बार फिर जंगल मशरूम ने तीन लोगों की जान ले ली। मरने वालों तीनों एक ही परिवार के हैं। घटना टिहरी जिले की है। बताया जा रहा है कि जिले के सुकरी गांव निवासी दादा, दादी और पोती की जंगली मशरूम खाने से तबियत खराब हो गई। अननफानन में तीनों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हरीश थपलियाल के अनुसार, 16 अगस्त को टिहरी के प्रतापनगर ब्लाक के सुकरी गांव निवासी सुंदरलाल सेमवाल (62) जंगली मशरूम लेकर आए थे। रात में सुंरदरलाल सेमवाल, उनकी पत्नी विमला देवी (56) तथा पोती सलोनी सेमवाल (13) ने घर में बनी जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। जंगली मशरूम खाने के बाद देर रात तीनों की तबीयत खराब हो गई। 17 अगस्त को तीनों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। तीन दिन तक उपचार होने के बाद 21 अगस्त को तीनों की मौत हो गई। गौरतलब है कि जंगली मशरूम को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है।