ग्राम पंचायतें स्वच्छ एवं सुन्दर रखें प्रधान : आनंद

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत


तरक्की की राह पर ’’मेरा गांव’’ रथ को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया। इससे पहले विकासखण्ड कार्यालय सभागार में ब्लाॅक प्रमुख आनन्द सिंह दरम्वाल की अध्यक्षता में बुधवार को ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, अधिप्राप्ति नियमावली विषय पर एक दिनी क्षमता विकास अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ब्लाॅक प्रमुख दरम्वाल ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें स्वच्छ एवं सुन्दर भविष्य के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं निस्तारण के क्षेत्र में प्रभावशाली कदम उठाएं ताकि भविष्य में ग्राम पंचायतों को ठोस अपशिष्ट के कारण दूषित न होना पड़े। उन्होंने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय रहते ठोस अपशिष्ट के निस्तारण की समुचित व्यवस्था करना बहुत आवश्यक है, क्योंकि व्यवस्था न होने के कारण अपशिष्ट के अव्यवस्थित तरीके से बिखरे होने के कारण पर्यावरण दूषित होता है जोकि आसपास के परिवेश को प्रभावित करता है। उन्होंने सभी प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों एवं अपशिष्ट की प्रकृति के अनुसार कार्य योजनाएं तैयार करने को कहा।
खण्ड विकास अधिकारी एचएस मेहरा, एडीपीआरओ दिनेश चन्द्र जोशी ने बताया कि पंचायतों में ठोस अपशिष्ट का समुचित प्रबन्धन, पंचायतों की सहभागिता, पारदर्शिता, जबावदेही के साथ-साथ गुणवत्ता बनाए रखना कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने प्रधानों से कार्यशाला में दिए जा रहे प्रशिक्षण का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यशाला में पर्यावरणीय शिक्षण एवं ग्राम विकास समिति की प्रशिक्षिकाओं अनुराधा जोशी, पुष्पा काण्डपाल, डाॅ. मनीषा द्विवेदी ने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नीति एवं उसके क्रियान्वयन, पीईएस एप्लीकेशन की जानकारी एवं क्रियान्वयन, अधिप्राप्ति नियमावली की जानकारी, आॅडिट एवं परिपालन की प्रक्रिया, जीपीडीपी, महिला विकास एवं पंचायतें, एमआईएस डैशबोर्ड का महत्व एवं आवश्यकता आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन धीरेन्द्र कुमार पन्त ने किया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान रेखा जग्गी, मुन्नी देवी, भगवती बिष्ट, बालादत्त खोलिया, इन्दु काण्डपाल, दिनेश चन्द्र आर्य, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एडीओ बसंत सिंह मेहता, प्रकाश काण्डपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शाहनवाज, रूहीनाज, विपिन कुमार, हरीश लाल, ललित ग्वाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *