रामनगर/देहरादून। अनीता रावत
रामनगर में मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया आदि सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इसका लाभ आम जन को भी मिले इसके लिए अधिकारियों ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इसी संबंध में रामनगर ब्लाक सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी योजनाओं का किस तरह से लाभ लिया जाए, इस बारे में अधिकारियों की ओर से मौजूद लोगों और समूह को जानकारी देना था। बैठक में पहुंचे कीर्ति पटवाल ने कहा कि उन्होंने 2016 में उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई। कीर्ति पटवाल ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी। इसके बाद भी उन्हें उद्योग लगाने की मंजूरी नहीं मिली। इस मौके पर सभागार में मौजूद अधिकारियों से उन्होंने आंकड़ों के हिसाब से जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी योजनाएं हैं, जो कि धरातल पर नहीं उतरती। उन्होंने दावा किया कि राम नगर और आसपास के क्षेत्रों में धारा 143 में दाखिल खारिज ना होना सबसे बड़ी समस्या है। कहा कि सारे विभागों से एनओसी लेने के बाद भी यह स्कीमें लागू नहीं हो पाई। कहा कि सभी योजनाएं धरातल पर नहीं उतररही है। उन्होंने जानबूझकर इन योजनाओं के नाम पर जनता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कीर्ति पटवाल के अनुसार यह योजनाएं गरीबों के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है, जिसका आम जनता को लाभ नहीं मिल पाता और उन्हें सिर्फ भटकना पड़ता है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास जो भी दस्तावेज हैं वह सरकारी योजनाओं की पोल खोलने के लिए काफी हैं। इस मौके पर काफी संख्या में अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।