देहरादून। अनीता रावत
वेतन काटने को लेकर सरकार और कर्मचारी संगठन आमने-सामने आ गए हैं। सामूहिक अवकाश लेने वालों का सरकार ने एक दिन का वेतन काटकर 30 दिन का वेतन दिया है। इस पर सरकारी कर्मचारी भड़क गए हैं और उन्होंने सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है। इसी को देखते हुए अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक सचिवालय में हुई, जिसमें सरकार के खिलाफ 12 और 13 फरवरी को काला फीता बांधकर राज्य कर्मचारी काम करेंगे। 15 फरवरी को कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।