काबुल।
अफगानिस्तान सरकार के कुछ ईमेल अकाउंट को गूगल ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। गूगल ने यह कदम तालिबान के द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के ईमेल से जानकारी हासिल करने की कोशिशों के बाद उठाया।
गूगल ने शुक्रवार को बताया कि उसने अफगानिस्तान में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ प्रासंगिक अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए अस्थायी रूप से उसे बंद किया है। इन खातों पर स्थायी रूप से रोक नहीं लगाई गई है। गूगल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विशेषज्ञों के परामर्श से हम अफगानिस्तान की स्थिति का लगातार आकलन कर रहे हैं। हम प्रासंगिक ईमेल खातों को सुरक्षित करने के लिए अस्थायी कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान से लगातार नई जानकारी सामने आ रही है।’
मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि खातों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया, क्योंकि जानकारी का इस्तेमाल पूर्व सरकारी अधिकारियों को ढूंढने के लिए किया जा सकता है, जिससे उन्हें नुकसान होगा। गूगल ने जिन दो दर्जन ईमेल अकाउंट को बंद किया है, उनमें राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल दफ्तर के साथ ही वित्त, शिक्षा, खनन आदि मंत्रालयों के खाते हैं। पूर्व सरकार के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि तालिबान ने जुलाई के अंत में उससे उस मंत्रालय के डेटा को बचाने के लिए कहा था, जिसमें वह पहले सर्वर पर कार्यरत था। वह उसके डेटा का प्रयोग कर सकता था।