नई दिल्ली। गूगल ने इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में 20 अन्य कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया है। टेक दिग्गज कंपनी ने पिछले सप्ताह भी ऐसे ही एक मामले में अपने 28 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। ये कर्मचारी इजरायल के साथ हुए ‘प्रोजेक्ट निंबस’ अनुबंध का विरोध कर रहे थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकाले गए कर्मचारियों की कुल संख्या अब लगभग 50 हो गई है। गूगल के सुरक्षा प्रमुख क्रिस रैको ने प्रदर्शनों की निंदा करते हुए कहा, यह व्यवहार अस्वीकार्य और विघटनकारी है। इससे सहकर्मियों को खतरा महसूस हुआ। प्रोजेक्ट निंबस इजरायली सरकार और उसकी सेना की एक क्लाउड कंप्यूटिंग परियोजना है। इजरायल ने इसके लिए गूगल के साथ 1.2 अरब डॉलर का समझौता किया है। बता दें कि पिछली बार की गई कार्रवाई पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि दफ्तरों में ऐसे प्रदर्शनों की इजाजत नहीं दी जा सकती है।