नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
जनधन योजना के बाद एक बार फिर सरकार ने नाम बताने पर इनाम देने की घोषणा की है। इस बार नए विकास वित्त संस्थान का नाम बताना है। इसकी ऐलान खुद वित्त मंत्री ने टि्वटर पर किया है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को नए विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के लिए सार्थक नाम, टैगलाइन और लोगो के लिए लोगों से प्रविष्टियां देने को कहा है। इस संस्थान को देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए पासा पलटने वाला बताया जा रहा है। तीनों श्रेणी में चुनी गई प्रविष्टियों को 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, वित्त मंत्रालय, माई गांव इंडिया के सहयोग से नए विकास वित्त संस्थान के नाम, टैगलाइन और लोगो के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है। प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार। प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है। वित्त मंत्री डीएफआई के गठन की घोषणा 2021-22 के बजट में की थी। संसद ने मार्च में बुनियादी ढांचा विकास और वित्त पोषण के लिये राष्ट्रीय बैंक (एनएबीएफआईडी) विधेयक को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि मंत्रालय ने 2014 में सरकार के प्रमुख वित्तीय समावेशी कार्यक्रम – प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए नाम चुनने को लेकर इसी तरह की कवायद की थी।