देहरादून। अनीता रावत
प्रेमनगर क्षेत्र में शहीद जवानों के लिए निकाले जा रहे कैंडल मार्च को देखकर वहां हॉस्टल में रह रही जम्मू कश्मीर की छात्राओं ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर शहीद जवानों के साथ कैंडल मार्च में शामिल लोग भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर हॉस्टल का घेराव कर दिया। इस पर कुछ लोगों ने हॉस्टल में घुसने की कोशिश भी की, जिस पर वहां हंगामा हो गया। इसी समय झाजरा चौकी से पुलिस पहुंच गई और उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। वह पुलिस की बात मानने को ही तैयार नहीं थे और वह छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इसके बाद लोग हॉस्टल के आगे ही धरने पर बैठ गए । इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चौबे और अन्य अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया।
उधर लक्खीबाग क्षेत्र में मुस्लिम कालोनी में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए, जिस पर पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और दोनों पक्ष को समझाकर शांत किया। साथ ही सख्त कारवाई करने की बात कही है।