नई दिल्ली। नीलू सिंह
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। वित्त मंत्री अरूण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर ने गंभीर को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं।
अरुण जेटली ने कहा कि क्रिकेट में भी गौतम गंभीर का बड़ा योगदान है। टिकट के सवाल पर जेटली ने कहा कि इसके बारे में फैसला चुनाव समिति करेगी। इस दौरान बिना नाम लिए जेटली ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटर पाकिस्तान के समर्थक हो गए हैं, लेकिन गंभीर वैसे नहीं है।
चर्चा है कि भाजपा की तरफ से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट से राजनीतिक मैदान में उतारा जा सकता है। अभी नई दिल्ली से भाजपा की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर में राजनीति में नहीं आने की बात कही थी।साथ ही कहा था कि फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। वह भी उनके बारे में इस तरह की अफवाहें सुन रहे हैं, लेकिन वह इस वक्त अपने परिवार और बेटियों के साथ समय व्यतित करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री करेंगे।