रुड़की/ देहरादून अनीता रावत
बेखौफ बदमाशों ने शनिवार सुबह दुस्साहसिक वारदातें को अंजाम दिया। करीब तीन बजे चेन्नई से देहरादून जा रही 12687 अप एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच में आठ से दस नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली। यात्रियों की चीख-पुकार के बीच 20 से ज्यादा यात्रियों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बदमाश लूट ले गए। लूटपाट का विरोध करने पर कई यात्री जख्मी भी हुए। सभी बदमाशों के पास धारदार हथियार थे। दुस्साहसिक वारदात की सूचना के बाद सहारनपुर जीआरपी ने लूटपाट की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर ली।
शुक्रवार रात निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से रात 2:30 बजे सहारनपुर पहुंची चेन्नई एक्स. रात जैसे ही रुड़की के लिए रवाना हुई तो सहारनपुर से निकलते ही हिंडन नदी के पुल के पास चेन पुलिंग कर बदमाशों के एक साथी ने ट्रेन को रोका। इसके बाद हिंडन पुल से आठ से ज्यादा नकाबपोश बदमाश चढ़ गए। कोच संख्या एस-1, एस-2 तथा एस-3 में घुसे बदमाशों ने चाकू दिखाकर यात्रियों को डरा धमकाया। गहरी नींद में सो रहे यात्री अचानक लुटेरों को देख भयभीत हो गए। लुटेरों ने जैसे ही नकदी और जेवर मांगे तो चीख-पुकार मच गई। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वानप्रस्थ आश्रम निवासी आरसी त्रिपाठी ने विरोध किया तो चाकू से उनके सिर पर वार कर दिया। इस मंजर को देख एस-3 कोच में सवार महिलाओं व बच्चों की चीख-पुकार मच गई। लुटेरों ने तीन कोच से करीब 20 यात्रियों से लूटपाट की। एस-4 में घुसने की कोशिश की, मगर एक यात्री ने एक कोच से दूसरे कोच में जाने वाले रास्ते के शटर को तुरंत बंद कर दिया।