हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में नियुक्त 10 सदस्यीय गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) रविवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर में खेल और उनके आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद आयोजन स्थल और खेलों की संख्या पर अंतिम फैसला होगा।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल में करीब 38 खेल प्रस्तावित हैं। इनके आयोजन स्थल और तैयारियों को परखने के लिए यह टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है। रविवार को जीटीसीसी राज्य के दूसरे मुख्य आयोजन स्थल हल्द्वानी का निरीक्षण करेगी। बता दें कि गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल, एक्वाटिक्स (तैराकी, डाइविंग, वाटर पोलो), ट्राईथलॉन (तैराकी, साइकिलिंग, रनिंग), पेंटाथलॉन (तैराकी, रनिंग, निशानेबाजी, फेंसिंग, शो जंपिंग), ताइक्वांडो, वुशू, खो-खो और समापन समारोह का आयोजन होना है। मगर राज्य सरकार की ओर से तय किए गए आयोजन स्थलों और खेलों पर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की मंजूरी जरूरी है। इसलिए आयोजन स्थलों पर अंतिम मुहर के बाद ही खेल तय हो सकेंगे। वहीं टीम रुद्रपुर में साइकिलिंग के वेलोड्रम, हैंडबॉल, फेंसिंग खेलों के आयोजन स्थलों को परखेगी। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव और 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन सचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि यह टीम रविवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर में आयोजन स्थलों को देखेगी। साथ ही टिहरी का भी निरीक्षण होना है।