बीरोंखाल में अभिभावकों को प्रोत्साहित कर संवार रहे बच्चों का भविष्य

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

दो अध्यापकों के अथक प्रयास से गुजियामहादेव कोठिला के सरकारी में छात्र संख्या बढ़ी


पौड़ी/ देहरादून। अनीता रावत

वर्तमान में जहां सरकारी व्यवस्था और सरकारी स्कूलों से अभिभावकों का मोहभंग हो रहा है, वहीं बीरोंखाल के ग्राम कोठिला के प्राथमिक विद्यालय गुजियामहादेव में तैनात दो अध्यापक अभिभावकों को प्रोत्साहित कर बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं।
प्रभारी अनीता देवी और सहायक अध्यापक अरुण शर्मा में अभिभावकों को उम्मीद नजर आई तो उन्होंने अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकाल कर गुजियामहादेव कोठिला के सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है। इससे जहां दूसरे लापरवाह सरकारी मुलाजिमों के प्रति गुस्सा है, वही दोनों अध्यापकों ने अपनी लगन, कर्तव्यनिष्ठा और भरोसे के बल पर अभिभावकों का विश्वास जीता और निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय गुजिया महादेव में करवाया।
सहायक अध्यापक अरुण शर्मा का कहना है कि अभिभावकों का भरोसा जीता, तब जाकर उन्होंने बच्चों का यहां दाखिला कराया और अन्य स्कूलों की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई हैं।
उन्होने कहा कि डांगू और सिरोली के अभिभावक भी अपने बच्चों को यहां भेजना चाहते हैं। गुजियामहादेव विद्यालय में एक और शिक्षक की तैनाती हो जाए तो अन्य गांव के बच्चों को भी दाखिला दे देंगे।
बताया कि मैठाणाघाट में प्राथमिक विद्यालय और शिशु विद्या मंदिर हैं इसके बाद भी वहां के बच्चे यहां पढ़ने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गुजियामहादेव कोठिला स्कूल की छात्रा सोनाली और शालू का नवोदय में चयन हुआ है। साथ ही कहा कि अभिभावकों ने खुद ही बच्चों को लाने ले जाने के लिए वाहन लगाया है। अभिभावक गीता देवी ने कहा कि पहले उन्होंने अपने बच्चे को मैठाणाघाट शिशु मंदिर में दाखिला दिलाया था, लेकिन गुजियामहादेव प्राथमिक विद्यालय में अच्छी तरह से पढ़ाई होने के कारण भर्ती कराया है।

  • अध्यापकों ने खुद के पैसे से बच्चों के आईडी कार्ड बनाएं है। इसके अलावा सरकार से मिले कपड़े को लेकर छात्र छात्राओं के नाप की यूनिफॉर्म खुद सिलवाई है।
  • कक्षा में छात्र संख्या
  • पांच- सात
  • चार – दस
  • तीन- चार
  • दो- छह
  • एक- सात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *