वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है, तभी हमारी भावी पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर यह बातें केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषणप्रकाश वर्मा ने कही।
विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड के बच्चों ने स्कूल में कई तरह के फलदार पौधे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने बताया कि पौधे वायु को शुद्ध करते हैं। ऐसे में जीवन में हर व्यक्ति हर साल एक पौधा जरूर लगानी चाहिए। शिक्षक एचएन त्रिपाठी ने स्काउट गाइड को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि पेड़-पौधे पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। साथ ही जल संरक्षण और मिट्टी के संरक्षण में भी मदद करते हैं। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल परिसर में एक-एक पौधे लगाए। इस मौके पर शिक्षक बीपी तिवारी, आरबी सिंह, पंकज शर्मा, रमाशंकर के अलावा स्काउट और गाडड मौजूद थे।