बीजिंग।
चीन की राजधानी बीजिंग शुक्रवार सुबह धुंध की मोटी चादर से लिपट गई। वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण वहां सदृश्यता 200 मीटर से भी कम रही।
बीजिंग को इस साल सर्दियों में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को लेकर पहला अलर्ट गुरुवार को जारी करना पड़ा था। इसके चलते वहां निर्माण गतिविधियों के साथ-साथ कुछ फैक्टरियों का कामकाज रोक दिया गया था। यही नहीं, प्रमुख हाईवे को बंद करने के अलावा स्कूलों के प्लेग्राउंड में खेल गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई थीं।
अधिकारियों के मुताबिक चीन का बीजिंग-तियानजिन-हेबेई औद्योगिक इलाका सर्दियों में जबरदस्त स्मॉग का सामना करता है। जिस दिन हवा नहीं चलती, उस दिन स्थिति और भी विकट हो जाती है। हालांकि, रविवार को सर्बिया से आने वाली ठंडी हवाओं से बीजिंग में वायु प्रदूषण का स्तर घटने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास ने बताया कि शुक्रवार को चीनी राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई। शहरी इलाकों में पीएम-2.5 कणों का स्तर 234 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।