काबुल।
तालिबान के कब्जे के विरोध में उठने वाली अफगानिस्तान आवाम की आवाज रंग लाने लगी है। अभी तक पंजशीर ऐसा इलाका रहा है कि जिस पर तालिबान कभी कब्जा जमा नहीं पाया। अब तीन और जिलों को तालिबान के कब्जे से मुक्त होने और लगभग 60 तालिबानी मारे जाने का दावा किया गया है। अफगानी मीडिया ने यह दावा किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बगलान प्रांत में पोल-ए-हसर, देह सलाह और बानो जिले तालिबान से मुक्त करा लिए गए हैं। इन जिलों में अफगानी लोग अब्दुल हामिद ददगार की अगुवाई में तालिबानियों से जंग लड़ रहे थे। सोशल मीडिया पर कथित प्रतिरोध बलों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस लड़ाई में कई तालिबानी भी मारे गए हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि इस लड़ाई में लगभग 60 तालिबानी मारे गए हैं। लोगों ने जीत की खुशी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि लोग खुश है और अफगान का झंडा फहरा रहे हैं। हालांकि, तालिबान की तरफ से इस संबंध में अभी कोई बयान नहीं आया है।