बुडापेस्ट।
हंगरी सरकार ने प्रजनन दर बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं की हैं। इनके तहत देश में चार या उससे अधिक बच्चे वाली मांओं के सभी तरह के कर्ज माफ किए गए हैं।
ऐसी महिलाओं को ताउम्र आयकर भरने से भी छूट दे दी गई है। घर और सात सीट वाले वाहनों की खरीद पर उन्हें सब्सिडी देने की भी व्यवस्था की गई है। रविवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने यह भी कहा कि सरकार चार बच्चे पैदा करने की प्रतिबद्धता जताने वाले युवा जोड़ों को 1 करोड़ फोरिंट (लगभग 25 लाख रुपये) के ब्याज मुक्त कर की पेशकश करेगी। हालांकि किसी वजह से जोड़ों के तीन बच्चे से ज्यादा नहीं होते तो यह ऋण खुद बखुद रद्द हो जाएगा। यही नहीं, जोड़ों को तय दर पर ब्याज भी अदा करना पड़ेगा। चार या उससे अधिक बच्चे पैदा करने वाले दंपति को घर या जमीन खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। सात सीट वाले वाहन की खरीदारी पर भी उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। हंगरी सरकार कामकाजी जोड़ों के लिए बच्चों का पालन-पोषण आसान बनाने को 21 हजार नई नर्सरी भी खोलेगी।