हरिद्वार, करन उप्रेती। उत्तर प्रदेश के डासना में पैगंबर मोहम्मद पर महंत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ में हरिद्वार में हुए प्रदर्शन के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई होगी।
उत्तर प्रदेश के डासना (गाजियाबाद ) के शिवशक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीते शुक्रवार और शनिवार को जिले में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए गए थे। नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई नारे लगाए गए थे। हरिद्वार पुलिस ने नारे को भड़काऊ माना और अज्ञात लोगों के खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया कि लक्सर में दो, सिडकुल और ज्वालापुर में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है। विरोध प्रदर्शन की आड़ में सड़क मार्ग को जाम कर आमजन को दिक्कत पहुंचाने के साथ-साथ भड़काऊ नारे लगाए गए। इस तरह के नारे हेट स्पीच की श्रेणी में आते हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है। एसएसपी के अनुसार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ संदेश अपलोड करता है या उसे आगे बढ़ाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।