तालिबान के पूर्व कमांडर नजीबुल्ला पर हत्या के मामले में आरोप तय

अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क ।
तालिबान के पूर्व कमांडर हाजी नजीबुल्ला के खिलाफ 2008 में अमेरिकी सैनिकों की हत्या के मामले में आरोप तय किए गए हैं। इस मामले में उसे उम्र कैद हो सकती है। नाजीबुल्ला ने अमेरिकी पत्रकार का अपहरण कर उसे कई महीनों तक पाकिस्तान में बंधक बनाकर रखा था।
अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया कि 45 वर्षीय हाजी नजीबुल्ला उर्फ नजीबुल्ला नेम पर पहले 2008 में एक अमेरिकी पत्रकार और दो अफगान नागरिकों के अपहरण के मामले में आरोप तय किए गए थे। उसको पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और यूक्रेन से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। इस मामले में उसे उम्र कैद भी हो सकती है। न्यूयॉर्क में एक संघीय ज्यूरी ने गुरुवार को नजीबुल्ला के खिलाफ आरोप तय किए हैं। उस पर 26 जून, 2008 को अमेरिकी सेना के एक काफिले पर हमला करने का आरोप है, जिसमें सार्जेंट फर्स्ट क्लास मैथ्यू एल हिल्टन, जोसेफ ए मैकके, सार्जेंट मार्क पामेटियर, एक अफगान दुभाषिये की मौत हो गई थी। इसके साथ ही उस पर 27 अक्तूबर, 2008 को अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर को गिराने का आरोप है। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की अमेरिकी अटॉर्नी ऑड्रे स्ट्रॉस ने कहा कि उसने तालिबान विद्रोहियों के एक खतरनाक गिरोह का नेतृत्व किया, जिसने अफगानिस्तान के एक हिस्से को आतंकित किया और अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया।
स्ट्रॉस ने कहा कि इन घातक हमलों में से एक में तीन बहादुर अमेरिकी सैनिकों और उनके अफगान दुभाषिये की मौत हो गई थी और एक अन्य हमले में एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर को गिरा दिया गया था। उन्होंने कहा कि नजीबुल्ला ने 2008 में एक अमेरिकी पत्रकार और दो अन्य लोगों का अपहरण करने की भी साजिश रची और उन्हें सात महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा। हालांकि उन्होंने अमेरिकी पत्रकार के नाम का जिक्र नहीं किया। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार एवं दो बार के पुलित्जर पुरस्कार विजेता डेविड रोहडे और दो अन्य को अफगानिस्तान में बंधक बना लिया गया था और सात महीने से अधिक समय तक इस तरह रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *