वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वां स्थापना समारोह पीएमश्री केवि 39 जीटीसी में पूरा छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों ने नृत्य और नाट्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। समारोह में प्राचार्य ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र न सिर्फ हमारे गौरवपूर्ण अतीत हैं बल्कि भविष्य के मार्गदर्शक भी हैं।
केवि 39 जीटीसी में शुक्रवार को आयोजित केविएस स्थापना दिवस समारोह में पूरा छात्र-छात्राओं को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से की गई। समारोह में स्कूल प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र अपने अनुभवों से मौजूदा छात्र-छात्राओं को भविष्य तय करने में मदद करते हैं। यह छात्र न सिर्फ हमारे अतीत हैं बल्कि भविष्य के दर्पण भी हैं। इतना ही नहीं यह अपने अनुभवों से स्कूल को नई दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थी रहे रेलवे के चीफ कॉमर्शियल सुपरवाइजर उत्तम कुमार उपाध्याय, शिक्षिका दीपा सिंह, सेवानिवृत ओमप्रकाश पांडे, पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के प्रतिरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, यूपी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र, इंद्र सिंह, धर्मेंद्र नारायण आदि ने अपने अनुभव साझा किया। वक्ताओं ने कहा कि छात्र अपनी भावी जीवन में एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने विद्यालय तथा देश का नाम रोशन करें।11वीं की छात्रा आयुषी राय ने केविएस के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया। साथ ही अपने तथा विद्यालय के बीच के व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया। छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, नाट्क की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। विद्यालय की विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।