हल्द्वानी। अनीता रावत
अल्मोड़ा जेल में रंगदारी प्रकरण में गुरुवार को पुलिस ने एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ उपसचिव अतुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कलीम अतुल के खाते में ही रंगदारी की रकम मंगवाकर बंटरबांट करता था। जेल के फार्मासिस्ट, ड्राइवर, बारबर के बाद रंगदारी प्रकरण में जेल के बाहर से यह पहली गिरफ्तारी है।
अल्मोड़ा जेल में मोबाइल फोन और रुपयों के दम पर रंगदारी का सुनियोजित नेटवर्क संचालित कर रहे कुख्यात अपराधी कलीम मामले की जांच में नित चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ और पुलिस के सामूहिक छापेमारी में नकदी व मोबाइल बरामद हुए थे। पुलिस के जांच के बाद संलिप्त मिले जेल के फार्मासिस्ट अंकुर चौहान, ड्राइवर ललित मोहन भट्ट और बारबर रहमान को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में पुलिस ने जौहरी बाजार निवासी अतुल वर्मा (29) पुत्र स्व. ललित मोहन वर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अल्मोड़ा जेल शिफ्ट होने के बाद कलीम अतुल वर्मा के संपर्क में आया था। कलीम ने अतुल के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जनवरी महीने से अब तक करीब 3.50 लाख की रकम ट्रांसफर कराई। यह रकम 20-25 हजार रुपये के रूप में अलग-अलग समय पर भेजी गई थी। संभावना है कि यह रकम कलीम ने रंगदारी के जरिये अतुल के खाते में मंगवाई थी।