देहरादून। अनीता रावत
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की देहरादून रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सीएम एवं पौड़ी से सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। राहुल गांधी ने उनका पार्टी में स्वागत किया। राहुल ने भाजपा नेतृत्व पर पूर्व सीएम खंडूड़ी की उपेक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। संकेत दिए कि कांग्रेस मनीष को लोस चुनाव में टिकट दे सकती है। वहीं, पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीसी खंडूड़ी ने कहा कि मनीष शिक्षित युवा हैं। वह जहां चाहेगा, वहां जाएगा। मैं यह समझने में विफल हूं कि सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उसे हर जगह मेरा पीछा करना पड़ता है। मैंने भाजपा में योगदान दिया है, उसने नहीं। वह कभी भाजपा में नहीं था। उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।
जानकारों के मुताबिक ऐसा करके कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी की सियासत को भुनाने का प्रयास करेगी, क्योंकि मनीष की व्यक्तिगत सियासी जमीन नहीं है। उधर, सांसद खंडूड़ी ने कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से उन्हें लेकर उठाए गए सवालों पर किसी तरह की टिप्पणी से इन्कार किया। कहा कि कांग्रेस में शामिल होने का उनके पुत्र मनीष का यह अपना फैसला है।