उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गोलज्यू मंदिर में अर्जी लगाई

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने और जुमे की छुट्टी देने का भ्रम फैलाने का आरोप

हल्द्वानी, गौरव जोशी । पूर्व सीएम हरीश रावत ने न्याय के देवता गोलज्यू मंदिर में अर्जी लगाई। उन्होंने भाजपा के दो झूठ को लेकर न्याय याचना की। बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
चम्पावत गोलज्यू मंदिर में मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गोलज्यू दरबार में अर्जी लगाई। इसमें कहा गया है कि भाजपा ने उनकी सरकार के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने और जुमे की छुट्टी देने का भ्रम फैलाया। कहा कि भाजपा के इस झूठ से वे अब तक आहत हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने गोलज्यू मंदिर में अर्जी लगाई है। बाद में पूर्व सीएम रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा। साथ ही 2027 के विधान सभा चुनाव को लेकर भी तैयारी करने पर जोर दिया। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री निर्मला गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, निर्मल तड़ागी, आशा देवी, उमेश खर्कवाल, नरेश जोशी, श्याम सिंह कार्की, अशोक कुमार वर्मा, विपिन जोशी, विनोद बडेला, चिराग फत्र्याल, मनीष महर, सोनू रावत, भुवन चौबे, डॉ.वीके जोशी, हरेंद्र सिंह, सुधीर साह, सुमित कुमार, महेश सिंह, प्रकाश बोहरा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए नेताओं की तुलना जोंक से
चम्पावत। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं की तुलना जोंक से की। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का भाजपा में दम घुट रहा है। अब तक कांग्रेस जिन्हें मंचों में स्थान देती थी अब उन्हें भाजपा में जाकर जमीन में बैठने का अवसर तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने माना कि कांग्रेस अपेक्षित विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। कहा कि इसके लिए विभिन्न अभियानों के जरिए पार्टी को मजबूत किया जा रहा है।

2027 के चुनाव में नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री का चेहरा
चम्पावत। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्वयं को मुख्यमंत्री का चेहरा होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह बुजुर्ग हो गए हैं। प्रदेश का नेतृत्व युवा हाथों में सौंपने का समय आ गया है। वह अंतिम सांस रहने तक पार्टी को संवारने और मजबूत करने का कार्य करते रहेंगे।

फोटो 23 सीपीटी 11 पी। परिचय-
चम्पावत में गोलज्यू मंदिर में मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने अर्जी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *