सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अभी संन्यास नहीं लेंगे। कुछ दिनों से चर्चा थी कि डेविड वार्नर की तरह स्मिथ भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे। शुक्रवार को उनके मैनेजर वारेन क्रेग ने चर्चाओं को अफवाह बताया।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को लगता है कि वह अब भी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। लंबे समय से स्मिथ के मैनेजर की भूमिका निभा रहे वारेन क्रेग कहा कि वार्नर ने 3 जनवरी, 2024 से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ इस प्रारूप को अलविदा कहने की इच्छा जताई है। चर्चा थी कि इस साल भारत और इंग्लैंड के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद स्मिथ भी संन्यास ले सकते हैं। पर क्रेग ने हालांकि इन अटकलों को अधिक तवज्जो नहीं दी। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने क्रेग के हवाले से कहा, इस समय मैं इसे खारिज कर सकता हूं। वह अब भी उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाला चौथा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के करीब हैं और वह इस मौके से चूकना नहीं चाहते। हालांकि इस साल वह 17 पारियों में 34.53 की औसत से सिर्फ 518 रन बना पाए हैं। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में प्रत्येक ट्रॉफी जीती है जिनमें एशेज (तीन बार), वनडे विश्व कप (2015 और 2023), टी-20 विश्व कप (2021) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023) शामिल है।