हाय री किस्मत : अफगान के पूर्व मंत्री जर्मनी में बेच रहे पिज्जा

अंतरराष्ट्रीय

बर्लिन।
किस्मत कब किस करवट बैठे कहना मुश्किल है। यह अफगान नागरिकों पर इस समय सही बैठ रहा है। कल तक अफगान में हनक वाले मंत्रियों में शुमार आज जर्मन में पिज्जा बेच रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा होने के बाद मंत्री ने जर्मनी में शरण ली थी। बात हो रही है अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सादत की। जर्मनी में शरण लेने वाले सैयद अहमद शाह सादत रोजी रोटी चलाने के लिए सुबह साइकिल से घर घर पिज्जा बेच रहे हैं।
तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने के बाद से आम लोगों को साथ ही देश के शीर्ष लोगों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अफगान छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी की सबसे बड़ी समस्या आ रही है। ऐसे में कई लोग स्थानीय कामों में जुट गए हैं। ऐसे लोगों में एक नाम अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सादत का भी है। काबूल पर कब्जा होने के बाद सैयद अहमद शाह परिवार सहित जर्मनी में शरण ले रखी है। सादत ने यहां रहने का तो प्रबंध कर लिया लेकिन आर्थिक तंगी ने उन्हें उस काम को करने पर मजबूर कर दिया जिसके बारे में कोई नेता सोच भी नहीं सकता। दरअसल उन्हें यहां रोजी-रोटी चलाने के लिए पिज्जा डिलीवरी करने पर मजबूर होना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कभी कारों पर घुमने वाले सादत अब सुबह साइकिल से पिज्जा लेकर निकल जाते हैं और घर घर पिज्ज बेचते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सईद लेपजिग शहर में साइकिल से पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं। सादत देश छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने वाले इकलौते नेता नहीं हैं। अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग गए हैं। वह यूएई में हैं। हाल ही में खुद यूएई की तरफ से पुष्टि की गई थी और कहा गया था कि मानवीय आधारों पर उन्हें शरण दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *