पश्चिम जर्मनी को चैंपियन बनाने वाले फुटबॉलर ब्रेहमे का निधन

स्पोर्ट्स


बर्लिन। अर्जेंटीना के खिलाफ 1990 विश्व कप फाइनल में मैच का इकलौता गोल दागकर पश्चिम जर्मनी को चैंपियन बनाने वाले एंड्रियास ब्रेहमे का निधन हो गया है। वह 63 वर्ष के थे। ब्रेहमे की पार्टनर सुजैन शेफर ने मंगलवार को उनके निधन की पुष्टि की। शेफर ने कहा कि ब्रेहमे का रात में दिल का दौरा पड़ने से अचानक और अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया।
उनके पूर्व क्लब बायर्न म्यूनिख ने एक्स पर कहा, ब्रेहमे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। एक विश्व कप विजेता और इससे भी महत्वपूर्ण एक बहुत ही खास व्यक्ति के रूप में वह हमारे दिलों में रहेंगे। ब्रेहमे अग्रिम पंक्ति में आमतौर पर बाईं ओर से खेलते थे। वह 1980 और 1990 के दशक में जर्मनी के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने 1990 में टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
सेमीफाइनल में भी गोल : ब्रेहमे ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी गोल किया था। पश्चिम जर्मनी ने पेनाल्टी शूटआउट में इस मैच को जीता था। उन्होंने रोम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ मैच के 85वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदल कर टीम को विश्व विजेता बनाया था। उन्होंने पश्चिम जर्मनी और फिर एकीकृत जर्मनी के लिए 86 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ गोल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *