कुमाऊं में बस खाई में गिरने से पांच पर्यटकों की मौत

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत
मुनस्यारी से कौसानी लौट रहे बंगाल के पर्यटकों से भरी मिनी बस (टेंपो ट्रैवलर) बुधवार दोपहर जसरौली गांव के बीतोप के पास असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में दंपति समेत में पांच पर्यटकों की मौत हो गई। मिनी बस ने खाई में गिरने से पहले आगे चल रहे एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी, जिससे दूसरा वाहन भी सड़क पर पलट गया। दोनों हादसों में 15 लोग घायल हो गए।


कपकोट ब्लॉक में फरसाली के पास जसरौली गांव में बुधवार अपराह्न करीब दो बजे 12 पर्यटकों को लेकर आ रही मिनी बस (यूके-04/पीए-1376) असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मिनी बस ने खाई में गिरने से पहले आगे चल रहे पर्यटकों के एक अन्य टेंपो ट्रैवलर यूके-04/पीए-1755 को भी टक्कर मार दी, जिससे दूसरा वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इसमें 10 लोगों को मामूली चोट आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी कपकोट में भर्ती किया गया है। जबकि, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *