हल्द्वानी। शहर में रविवार देर शाम नया बाजार में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गईं। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के नया बाजार स्थित ताज चौराहा में शाम करीब 7:45 बजे के आसपास सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लेकिन आग की भीषण लपटों ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आग से इन पांचों दुकानों का सामान राख हो गया। अग्निशमन विभाग ने हौज पाइप से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इसमें काफी समय लगा। आग बुझाने में अग्निशमन की पांच गाड़ियों का पानी लगा। एक बार आग बुझने के बाद दोबारा फिर भड़क उठी। आग बुझाने के प्रयास में दो बार भगदड़ भी मच गई। सीओ सिटी नितिन लोहनी और एफएसओ मिंदर पाल सिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। आग की लपटों के बीच निकलते धुएं से पूरे इलाके में भयंकर धुंध छा गई। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, इस अग्निकांड में लगभग 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। वहीं आग लगने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहनों को आने में देरी हुई।