नई दिल्ली/ श्रीनगर। नीलू सिंह
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के किलगाम गांव में रविवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि किलगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सुबह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल जब क्षेत्र विशेष की तरफ बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है। इस दौरान दो और आतंकवादियों के वहां छिपे होने की जानकारी थी और वे पास के ही एक मकान में छिपे हुए थे।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से मलबा हटाकर वहां से आतंकवादियो के शव बरामद करने के बाद जब अभियान दोबारा शुरू किया गया तो मकान में फंसे दो और आतंकवादी मारे गए। कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ सेना के अभियान में बाधा पहुंचाने के लिए मौके पर भारी संख्या में आसपास के गांवों के अनेक लोग एकत्र हो गए थे जिन्हें तितर बितर करने के लिए की गई कार्रवाई में 10 लोग घायल हुए हैं।