नई दिल्ली। टीएलआई
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के घात लगाकर किए गए सुरक्षा बलों पर हमले में एक जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने सुरनकोट में डेरा की गली गांव में अभियान शुरू किया। इस दौरान सीमापार से घुसपैठ कर बैठे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने से एक जेसीओ और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इन्हें पास के ही सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। जहां बाद में सभी पांच सैनिक शहीद हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है। शहीद जवानों की पहचान जेसीओ नायब सूबेदार जसविंदर सिंह और मनदीप सिंह, गज्जन सिंह, सराज सिंह तथा वैशाख एच के रूप में की गई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है और ऐसे हमलों में एक प्रमुख कश्मीरी पंडित व्यवसायी और एक स्कूल शिक्षक सहित कई नागरिक मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा पार करने में कामयाब होने के बाद चामरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। शुरुआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादी पास के भंगाई गांव में भाग गए जो राजौरी जिले में पड़ता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए मुठभेड़ जारी और आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि यहां पर चार से पांच आतंकवादी हो सकते हैं। जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि देखी गई है। इसके परिणामस्वरूप अलग-अलग मुठभेड़ों में नौ आतंकवादी मारे गए। पिछले अभियान में तीन जवान भी शहीद हो गए थे। उधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अभियान जारी है।