पटना में कारोबारी के बेटे को गोलीमारकर साढ़े पांच किलो सोना लूटा

पटना बिहार लाइव राज्य समाचार

पटना। पटना के फ्रेजर रोड पर अपराधियों ने गुरुवार को दिल्ली के सोना व्यापारी के बेटे को गोलीमारकर करीब पांच किलो सोने के गहने लूट लिये। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। लूटे गए सोने की कीमत तीन करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है।वारदात होटल सम्राट इंटरनेशनल के ठीक सामने दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर हुई।
पीड़ित व्यवसायी अंसार अली ने बताया कि वे मंगलवार को बस से पटना आये थे। यहां उन्हें बाकरगंज की कुछ जेवर दुकानों में सोने की सप्लाई करनी थी। फ्रेजर रोड स्थित होटल गली में उन्होंने किराए पर कमरा लिया था। बुधवार को व्यवसायी ने दो किलो से ज्यादा सोने की सप्लाई बाकरगंज की दुकानों में की थी। बाकी के सोने की सप्लाई करने वे दोपहर में होटल के बाहर निकले थे। सड़क पार कर वे अपने बेटे के साथ गांधी मैदान जाने वाले लेन में आये। ऑटो का इंतजार कर ही रहे थे कि तब तक दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां आ धमके। उन्होंने कहा- ‘तुम्हारा पैसा बकाया है’। तुम् क्यों नहीं पैसा दे रहे हो’। यह सुनकर व्यवसायी ने जवाब दिया- ‘कैसा पैसा बकाया। मेरा कहीं किसी का पैसा बकाया नहीं है’। अंसार के इतना कहते ही एक अपराधी उनके हाथ से सोने से भरा बैग छीनने लगा। इस पर उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें एक तमाचा जड़ा। यह देख अंसार के बेटे एहतेशाम ने आगे आकर लुटेरों का विरोध किया। इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर अंसार की ओर गोली चलाई जो उनके बेटे को जा लगी। इसके बाद अपराधी सोने से भरा बैग लेकर भाग निकले। व्यवसायी के मुताबिक कुछ अपराधी पैदल भी घटनास्थल पर आये थे। डाकबंगला जैसे व्यस्त इलाके में दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस मौजूद नहीं थी। व्यवसायी खुद ही गोली से घायल हुए बेटे को लेकर कोतवाली थाने में पहुंचे। वहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया कि साढ़े पांच किलो सोने की लूट हुई है। अंसार के बेटे को खून से लथपथ देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए ऑटो से ही पीएमसीएच भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *