केदारनाथ समेत कई स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड लाइव देहरादून मुख्य समाचार

देहरादून। उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद रविवार को मौसम बदला। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल हर्षिल में सैलानियों ने बर्फबारी का आनंद उठाया। गढ़वाल के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। रविवार शाम से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में भी बर्फबारी हुई। इसके अलावा राज्य के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में शीतलहर से ठंड में इजाफा हुआ है। हालांकि पहाड़ के निचले और मैदानी इलाकों में बारिश का इंतजार रविवार को भी खत्म नहीं हुआ। उधर, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली में मौसम ने बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हिमपात की संभावना है। बर्फबारी के बाद हर्षिल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों के बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड में उत्तर पश्चिमी हवाएं तेज हो गई हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। इस वजह से तापमान में गिरावट आई है। रविवार को मुक्तेश्वर और नई टिहरी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, रविवार शाम को ऊंचाई वाले कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी हुई है। सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *