रामलला के विग्रह की पहली तस्वीर जारी

अभी अभी अल्मोड़ा आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर एनसीआर क्राइम न्यूज गढ़वाल गुडगाँव गोरखपुर झारखंड दिल्ली दिल्ली लाइव देश देहरादून धर्म नैनीताल नोएडा नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ राजधानी राज्य लखनऊ वाराणसी हरिद्वार

अयोध्या।
नवनिर्मित राममंदिर के गर्भगृह में विराजित रामलला के विग्रह की पहली तस्वीर गुरुवार देर रात श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट ने जारी कर दी।
पेजावर मठ उडप्पी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ महाराज ने बताया कि नव्य व दिव्य मंदिर के गर्भगृह में अचल विग्रह प्रतिष्ठित हुए हैं। रामलला के अचल विग्रह का अनुष्ठान गर्भगृह में ही होगा जबकि रजत विग्रह का अनुष्ठान यज्ञ मंडप में मध्य वेदी पर किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि रजत विग्रह को यज्ञ मंडप में पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधिपूर्वक अनुष्ठान के पांचवें दिन 21 जनवरी को शैय्याधिवास नव्य व दिव्य मंदिर के गर्भगृह में चल व अचल दोनों विग्रहों का एक साथ होगा। वहीं शुक्रवार को यज्ञमंडप के चारों द्वारों एवं षोडश स्तम्भों का भी पूजन व यज्ञ कुंड में अग्निदेव का प्राकट्य कराया जाएगा और होम की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पूर्व रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को एक तरफ जहां अचल विग्रह को रात्रि में ही नव्य व दिव्य मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराकर उनका प्रवास कराया गया। दूसरी ओर श्रीरामजन्म भूमि परिसर का परिभ्रमण करने वाले रामलला के रजत विग्रह को यज्ञ मंडप में पहुंचा दिया गया है। अचल विग्रह व रजत विग्रह का प्राणाधान प्रतिष्ठा अनुष्ठान साथ-साथ चलेगा और विविध अधिवास भी समान रूप से किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *