अमेरिका में तीन स्थानों पर तड़तड़ाई गोलियां, दो की मौत

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। एक बार फिर अमेरिका में अलग-अलग स्थानों पर गालियां तड़तड़ाई। अचानक हुई गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई जबकि 26 लोग घायल हुए हैं।
अमेरिका के मिसौरी राज्य के कैनसस सिटी चीफ्स की सुपर बाउल विजय परेड के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए है। मिसौरी पुलिस विभाग के प्रमुख स्टेसी ग्रेव्स ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। नेवाडा राज्य के लास वेगास में हाल ही में एक फुटबॉल मैच हुआ था। इसमें कैंसस सिटी चीफ नाम की टीम की जीत हुई। गुरुवार की रैली इसी जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई थी। रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे और इसी दौरान गोलीबारी हुई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक हमलावर को पकड़ते देखे जा सकते हैं। गोलीबारी क्यों कि गई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, अटलांटा हाई स्कूल के बाहर चार छात्रों को गोली मार दी गई और वे घायल हो गए। अटलांटा पब्लिक स्कूल ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार दोपहर को छुट्टी के तुरंत बाद, एक अज्ञात वाहन से गोलियां चलाई गईं। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बीते सप्ताह की है।अधिकारियों ने बताया कि जब मूर एक कमरा किराए पर लेने के लिए मोटल पर आया था, तो उनके बीच विवाद हो गया,जिसके बाद मूर ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *